J&K: पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, जाने क्या है पूरा मामला

J&K:  पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, जाने क्या है पूरा मामला
X
गुपकर गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी कह चुके हैं कि आर्टिकल 370 और जम्मू कश्मीर का दर्जा बहाली की मांग पीएम मोदी से बैठक के दौरान उठाई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीडीपी मुखिया महबूबा के खिलाफ नारेबाजी भी की हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का कहना है एक प्रदर्शनकारी कहते हैं यह विरोध प्रदर्शन महबूबा मुफ्ती के उस बयान के खिलाफ है जो उन्होंने गुपकर गटबंधन की बैठक के बाद दिया था कि कश्मीर मुद्दे पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।महबूबा के साथ उमर अब्दुल्ला और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बता दें, गुपकर गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी कह चुके हैं कि आर्टिकल 370 और जम्मू कश्मीर का दर्जा बहाली की मांग पीएम मोदी से बैठक के दौरान उठाई जाएगी। ऐसे में पीएम से बैठक के बाद प्रदेश में कश्मीर बनाम जम्मू का मुद्दा गर्माने के भी आसार बन रहे हैं।

गुपकर गठबंधन की बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने दिया था यह बयान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 21 जून को गुपकर गठबंधन की बैठक हुई थी। बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगी। यह फैसला गुपकर गठबंधन मीटिंग में हुआ है। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा था कि भारत सरकार को जम्मू- कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से भी बातचीत करनी चाहिए।

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा था कि हम बातचीत के खिलाफ नहीं हैं। पर हम जरूर चाहते हैं कि कुछ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर होने चाहिए। पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कैदियों को रिहा किया गया। जम्मू कश्मीर के कैदियों को रिहा किया जाना चाहिए था। हमारा ख्याल था कि गुपकार गठबंधन के हेड के तौर पर फारूक साहब जाएंगे। पर फारूक साहब ने कहा है कि सभी को अलग-अलग बुलाया गया है, इसलिए सबको अलग अलग जाना चाहिए।

Tags

Next Story