महंगाई की मार: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें नया रेट

त्योहारी सीजन के पहले आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में ही घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
Petroleum companies have increased the price of domestic LPG cylinders by Rs 15. The price of a non-subsidized 14.2 kg cylinder in Delhi is now Rs 899.50. The new rate of 5kg cylinder is now Rs 502. The new rates are effective from today. pic.twitter.com/nQqtgdOq7q
— ANI (@ANI) October 6, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस महीने पहले ही दिन यानी एक अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के दाम 43 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से दिल्ली में 19 किलो का एक कमर्शियल गैस सिलेंडर 1736.50 रुपये में बिक रहा है। वहीं इससे पहले भी 1 सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की वृद्धि की गई थी।
इन शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के नए रेट
* दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं।
* कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये हो गया है।
* मुंबई में सिलेंडर 844.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गया है।
* चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई है।
देश में आज पेट्रोल-डीजल के दामें में भी हुई बढ़ोतरी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी के दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.94 और डीजल की कीमत 91.42 हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 108.96 रुपये/लीटर (0.29 रुपये बढ़कर) और डीज़ल 99.17 रुपये प्रति लीटर (0.37 रुपये बढ़कर) है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS