आम आदमी को बड़ी राहत: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत घटी, जानें 1 अप्रैल से कितने में मिलेगा

नए वित्त वर्ष के पहले दिन से ही आम आदमी को राहत मिलने जा रही है। इंडियन ऑयल लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) के दामों में आज कमी की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंडियन ऑयल लिमिटेड (IOCL) ने कहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई है। नई कीमतें 1 अप्रैल 2021 (गुरुवार) से प्रभावी ढंग से लागू होंगी।
Cost of Domestic LPG cylinder to reduce by Rs 10 per cylinder effective 1st April 2021: Indian Oil Corporation Limited pic.twitter.com/kOdk1yQPEO
— ANI (@ANI) March 31, 2021
1 अप्रैल से किस शहर में कितने का मिलेगा सिलेंडर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई दिल्ली (New Delhi) में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 819 रुपये का मिल रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में 845.50, मुंबई (Mumbai) में 819 और चेन्नई (Chennai) में 835 रुपये में मिलता है। 1 अप्रैल 2021 से राजधानी दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809, कोलकाता में 835.50, मुंबई में 809 और चेन्नई में 825 रुपये हो जाएगी।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर के महीने के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की गई है। दिसंबर से अबतक एक सिलेंडर (cylinder) के दाम में 150 रुपये से अधिक का इजाफा हो चुका है। जनवरी में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कई तेजी या कमी नहीं आई थी। वहीं, दिसंबर 2020 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की गई थी। 1 दिसंबर को घरेलू एलपीजी की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये की गई थी। वहीं, इसके बाद 15 दिसंबर 2020 को एक सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 694 रुपये कर दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS