डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले आतंकी संगठन जैश ने जारी किया ये वीडियो, जानिए क्या हैं मायने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (JeM) ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में आतंकी संगठन ने बदला लेने के लिए कहा है।
जैश के द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि हत्यारों को माफ नहीं किया जाएगा। वीडियो भारत को भी धमकी दी है। जिसमें कहा है कि जिस तरह से आपने मुसलमानों को परेशान किया और उनके घरों को नष्ट किया। उसका बदला लिया जाएगा
बता दें कि वीडियो कुरान शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि हमने शांति पर बहुत से लोरियां सुनी हैं। अब हर बहाना चला गया। इस वीडियो के जारी करने का मकसद धारा 370 को हटाने के बाद कश्मीरी नाराज हैं।
इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने वीडियो को लेकर अलर्ट जाकी कर दिया है। इनपुट मिला है कि इस महीने की शुरुआत में पीओके में आतंकवादी समूहों की एक बैठक हुई थी और उस बैठक में आईएसआई और पाकिस्तान सेना के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि हिजबुल मुजाहिदीन को एक्टिव किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS