क्या सच में Donald Trump की Twitter पर हुई वापसी, जानिए वायरल ट्वीट की सच्चाई...

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीद (Bought) लिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) समेत कई बड़े अधिकारियो को नौकरी से निकाल (Fired) दिया। इसके बाद से ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की ट्विटर पर वापसी की चर्चा शुरू हो गई। इसी बीच एक ऐसा ट्वीट (Tweet) हुआ, जिससे लोगों को लगा कि सच में डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है। हालांकि बाद में मामला कुछ और ही निकला। आइये आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या है-
Thank you, @elonmusk !
— Donald J. Trump (@TheUltGmr) October 28, 2022
Feels great to be back.
Hope all the haters and losers have missed me!
क्या है पूरा मामला
ट्विटर को खरीदने की डील पूरी होते ही एलन मस्क ट्विटर हेडक्वार्टर (Twitter Headquarters) पहुंचे और कर्मचारियों से मुलाकात की। इसी के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकालने की सूचना भी आ गई। मस्क के इस फैसले के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई कि उन सभी लोगों के ट्विटर अकाउंट्स को बहाल किया जा सकता है, जिनको ट्विटर ने बंद कर दिया था। इन लोगों में सबसे ऊपर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम था। इसी बीच ट्विटर पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे लगा कि ट्रम्प की ट्विटर पर वापसी हो गई है।
फेक है वायरल ट्वीट
दरअसल Donald J. Trump नाम के एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट (verified twitter account) से एक ट्वीट किया गया। जिसमें एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा गया कि शुक्रिया एलन मस्क, वापस आकर अच्छा लग रहा है। आशा है कि सभी नफरत करने वालों और हारने वालों ने मुझे याद किया है! इस ट्विटर अकाउंट में ट्रम्प की फोटो भी लगी हुई थी। पहली बार में देखकर लग रहा था कि ये ट्वीट ट्रम्प ने ही किया है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। असल में @TheUltGmr यूजरनेम वाले एक ट्विटर अकाउंट ने नाम बदलकर और ट्रम्प की फोटो लगाकर ऐसा किया था। चूंकि अकाउंट वेरिफाइड था, इसलिए लोगों को आसानी से भरोसा भी हो गया। TheUltGmr ट्रोलिंग और गेमिंग से जुड़ा वेरीफाइड अकाउंट है। ट्विटर पर नाम बदलना आसान है, इसी बात का फायदा @TheUltGmr ने उठाया।
असल में क्या बोले ट्रम्प
एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने की डोनाल्ड ट्रम्प ने सराहना की है। अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ (Truth) पर ट्रम्प ने लिखा कि मैं अब बहुत खुश हूं कि ट्विटर समझदार हाथों में है। अब ये वामपंथी, कट्टरपंथी और पागलों द्वारा नहीं चलाया जाएगा, जो असल में हमारे देश से नफरत करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS