डीपीआईआईटी के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र का निधन, पीएम मोदी-पीयूष गोयल सेमत कई नेताओं ने दुख जताया

उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र का आज निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद गुरुप्रसाद महापात्रा को अप्रैल के महीने में एम्स में भर्ती कराया गया था। आज उनका कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दुखी हूं। मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था। उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वे अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं।
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि डीपीआईआईटी सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के नुकसान के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। उनकी लंबे समय से सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। बता दें कि पीएम मोदी और पीयूष गोयल के अलावा अन्य नेताओं ने भी गुरुप्रसाद के निधन पर शोक जताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1986 बैच के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी गुरुप्रसाद महापात्रा ने अगस्त साल 2019 में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था। गुरुप्रसाद महापात्रा लोकप्रिय साहित्यकार स्वर्गीय महापात्र नीलमणी साहू के सबसे छोटे बेटे थे। महापात्र ने वाणिज्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी की भूमिका भी निभाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS