Coronavirus: WHO की वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारत में हर दिन हो रहे 55 हजार टेस्ट

Coronavirus: WHO की वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारत में हर दिन हो रहे 55 हजार टेस्ट
X
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि हमारी रोज 55 हजार टेस्ट करने की क्षमता हो गई है। दुनिया के मुकाबले हमारी मृत्यु दर 3 प्रतिशत है और केस का डबलिंग रेट 8.78 प्रतिशत के आसपास है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातीच के दौरान बताया कि आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के जेनेवा स्थि​त हेडक्वार्टर ने दुनिया के स्वास्थ्य मंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में विश्व के 6 क्षेत्रों के 6 देशों को प्रेजेंटेशन करने को कहा था। दक्षिण-पूर्व एशिया की ओर से उन्होंने भारत को प्रेजेंटेशन करने को कहा था।

डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि इसमें मैंने बताया कि हमारी रोज 55 हजार टेस्ट करने की क्षमता हो गई है। दुनिया के मुकाबले हमारी मृत्यु दर 3 प्रतिशत है और केस का डबलिंग रेट 8.78 प्रतिशत के आसपास है। सोशल डिस्टेंसिंग को हम सोशल वैक्सीन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21764 पहुंची

बता दें कि भारत प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 13 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच अधिकतम मामले 19 अप्रैल को 1580 दर्ज किए गए। यानि देशभर में औसतन 7 दिनों में दोगुने होने वाले मामलों की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है। 9 दिन बाद भी मामले दो हजार को पार नहीं कर पाए हैं।

दूसरी तरफ देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21764 पहुंच गई है। इनमें से 16495 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 4578 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देशभर में 691 लोगों की जान महामारी से हो चुकी है।








Tags

Next Story