डॉ. हर्षवर्धन बोले- शुक्रवार से देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन, राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

देश में कोरोना वैक्सीन दिए जाने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अपने कोविड योद्धाओं की सराहना करनी चाहिए। हम अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और वैज्ञानिकों को समान रूप से सलाम कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने सबसे पहले चार राज्य में ड्राई रन किया था। उन चार राज्यों से मिले फीडबैक में हमने सुधार किए। कल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा।
भारत की दो वैक्सीन-कोविशील्ड और कोवैक्सीन है जो देश में उपलब्ध होने की स्थिति में आ गई है। हमारी कोशिश है कि इन वैक्सीन को हम सभी देशों में पहुंचा दें। ताकि इन वैक्सीन को पहले फेस में लगाए जा रहे प्राथमिकता समूह को लगाया जा सके।
Maharashtra, Kerala and Chhattisgarh have seen a sudden spike in coronavirus cases recently. This gives us a warning that we shouldn't forget precautions & continue our fight against #COVID19: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan https://t.co/C5iu7CKRAT
— ANI (@ANI) January 7, 2021
अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि आई है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हम भले ही वैक्सीन के कामों में जुट जाएं लेकिन टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक हमने जो काम मुस्तैदी से किया है उसमें कमी नहीं आनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. विनोद पॉल ने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए सरकार, इंडस्ट्री और अन्य स्टेकहोल्डर्स एक साथ मिलकर टीम की तरह कार्य रहे हैं। पहले चरण में देश के 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इन सभी को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS