Coronavirus: डॉ हर्षवर्धन बोले, भारत में कोरोना से नहीं है ज्यादा खतरा

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना से ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सिर्फ दो प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है। बता दें कि ये बातें उन्होंने उच्च स्तरीय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM)की 19वीं बैठक में कही।
केवल 0.28 प्रतिशत मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना के ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 64.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मामले भी 33.27 प्रतिशत हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के सीरियस मामलों की संख्या काफी कम है। केवल 0.28 प्रतिशत मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत है, 1.61 प्रतिशत मरीज ICU में भर्ती किए जा रहे और केवल 2.32 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
राज्यों में में रिकवरी रेट
इस मीटिंग के दौरान राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट पर भी चर्चा हुई। इसमें एनसीडीसी के निदेशक ने राज्यों में कोरोना के दर की जानकारी से सरकार को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट दिल्ली का है।
दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर 89.08 प्रतिशत हो गया है। हरियाणा 79.82 प्रतिशत के रिकवरी रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि सबसे कम रिकवरी रेट कर्नाटक में नोट किया गया है। इसके साथ ही 12 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की रफ्तार इस समय बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान और असम शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS