Haribhoomi-Inh Exclusive: अर्नब गोस्वामी मामले में जब प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा - क्या सरकार की खिलाफत करने वाले पत्रकारों का हश्र यही होगा, देखें पूरी चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को कल मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दो साल पुराने मामले में मुंबई पुलिस उन्हें घर से उठा कर ले गई। बता दें कि इस मामले में देशभर में हड़कंप मच गया। दिल्ली में पत्रकार संघ के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और अर्नब को अविलंब रिहा करने की मांग करने लगे। सवाल ये है कि क्या सरकार की खिलाफत करने वाले पत्रकारों का हश्र यही होगा? क्या किसी राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ लिखने या बोलने वाले पत्रकार को पुलिस घर से उठा ले जाएगी?
इन्हीं सवालों के साथ प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इस चर्चा की शुरूआत की। बता दें कि प्रधान संपादक महोदय के साथ इस चर्चा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ राजू वाघमरे, शिवसेना के नेता विक्रम सिंह और वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग शामिल हुए।
क्या इस केस को साधारण तरीके से देखने की जरूरत है
इस चर्चा के दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा कि इस केस को कैसे देखने की जरूरत है? पत्रकार के नजरिए से या फिर साधारण तरीके से? इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने कहा कि ऐसा लग नहीं रहा कि इस मामले में कोई पत्रकार गिरफ्तार हुआ है। क्योंकि जिस तरीके से बीजेपी के सभी नेताओं का बयान आया है, उससे लगता है कि कोई बहुत बड़ा नेता या बीजेपी का प्रवक्ता गिरफ्तार हो गया। उन्होंने कहा कि जिन धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है, वो पत्रकारिता पर प्रहार तो नहीं लग रहा है।
गिरफ्तार पत्रकार हुआ है या बीजेपी का प्रवक्ता
इस दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा कि गिरफ्तार एक पत्रकार हुआ है या बीजेपी का प्रवक्ता? क्योंकि इस गिरफ्तारी पर जिस तरीके से बीजेपी के नेताओं का बयान आया, ऐसा इससे पहले तो नहीं देखा गया था। इस सवाल के जवाब में बीजेपी के नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपनी राय रखी। चर्चा में शामिल अन्य लोगों की राय जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS