Haribhoomi-Inh Exclusive: जब प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा - क्या देश में सभी को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, देखें पूरी चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम घटने का नाम नहीं ले रहा है। वैक्सीन की तारीख को लेकर अभी सरकार भी कुछ स्पष्ट कह पाने में संकोच कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च तक कोई न कोई वैक्सीन देश में आ सकती है। लेकिन आपको बता दें कि वैक्सीन का निर्माण इतना भी आसान नहीं है। पोलियो की वैक्सीन बनाने में 47 साल, चिकन पॉक्स की वैक्सीन बनाने में 42 साल, इबोला की वैक्सीन बनाने में 43 साल और हेपेटाइटिस - बी के वैक्सीन के लिए 13 साल लग गए। वहीं एचआईवी की वैक्सीन अभी तक नहीं मिल पाई है।
इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा जारी संकल्पपत्र की ओर पूरे देश की नजरें टिक गई। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 11 वादे किए। लेकिन उसमें से पहला वादा था - कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का। बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बिंदु को देखते ही बड़ी सियासी हलचल मच गई। विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। सबका इतना ही कहना था कि कोरोना वैक्सीन पर बीजेपी का कौन सा एकाधिकार है कि वो अब इसे चुनावी उल्लू सीधा करने के लिए इस्तेमाल कर रही है? सबने कहा कि वैक्सीन तो पूरे देश के लोगों को फ्री में मिलना चाहिए।
प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने 'वैक्सीन अधूरी, सियासत पूरी' चर्चा में इसी मुद्दे को उठाया। इस चर्चा में प्रधान संपादक महोदय के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी अजय कपूर, एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ एमसी मिश्रा, भाजपा के पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए।
कोरोना वैक्सीन पर ये दावे बेबुनियाद
कोरोना वैक्सीन पर बीजेपी के घोषणापत्र से उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच तमिलनाडु और मध्यप्रदेश सरकार ने भी फ्री वैक्सीन का ऐलान कर दिया। जानकारों का मानना है कि वैक्सीन तो सबको फ्री में मिलना चाहिए। ऐसे में ये सियासी रणनीति बेबुनियाद है। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने सवाल किया कि क्या सिर्फ उसी राज्य के लोगों को वैक्सीन फ्री में मिलेगी जहां चुनाव होने वाले हैं? ऐसे में तो बाकी राज्य के लोग भी सोच रहे होंगे कि इसी वक्त हमारे राज्य में चुनाव क्यों नहीं हो रहे?
शिवराज सिंह चौहान ने बदला बयान
शिवराज सिंह चौहान ने पहले कहा था कि मध्यप्रदेश में सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी। लेकिन कुछ ही घंटों में उन्होंने अपना बयान बदल दिया। शिवराज सिंह चौहान ने बयान बदलते हुए लिखा कि सिर्फ गरीबों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इस चर्चा के दौरान पूछा कि क्या वैक्सीन सभी को फ्री में मिलेगी? क्योंकि इस बात के दावे न प्रधानमंत्री करते हैं और न स्वास्थ्य मंत्री। इस सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS