Haribhoomi-Inh Exclusive: जब प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इमरती देवी से वायरल वीडियो के बारे में की पड़ताल, जानें क्या मिला जवाब, देखें पूरा इंटरव्यू

Haribhoomi-Inh Exclusive: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इसमें 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इस उपचुनाव को लेकर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों से हमारी लगातार मुलाकात करवा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधान संपादक महोदय के साथ डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी इस चर्चा में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मजदूर की बेटी कैबिनेट मंत्री बन सकती है तो डिप्टी सीएम क्यों नहीं बन सकती?
मैं सेल्फ स्टार्ट हूं, मेरे पीछे कोई नहीं पड़ सकता
इमरती देवी इससे पहले कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ती आ रही थी। 2018 में उन्हें कांग्रेस सीट से 50 हजार से ज्यादा मत प्राप्त हुए थे। हालांकि इसके बाद परिस्थिति ऐसी बनी की इमरती देवी को कांग्रेस का हाथ छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा जिससे सियासी गलिहारे में हलचल मच गई। कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले विधायकों को गद्दार कहकर संबोधित करने लगे।
बीजेपी सीट से एक बार फिर इमरती देवी ने डबरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी जनता पर पूरा भरोसा है। बता दें कि प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के कार्यक्रम में उन्होंने सीधा सवाल उठाया कि जब मजदूर की बेटी मंत्री बन सकती है तो डिप्टी सीएम क्यों नहीं बन सकती?
इसके अलावा इमरती देवी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसने उनकी छवि बिगाड़ने की पूरी कोशिश की थी। इस मामले में जब प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इमरती देवी से पूछा कि आपके पीछे कौन लोग पड़े हैं, तो इमरती देवी ने सीधा जवाब दिया कि मेरे पीछे कोई पड़ ही नहीं सकता। मैं सेल्फ स्टार्ट हूं।
प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के तीखे सवाल
प्रधान संपादक महोदय ने इस चर्चा में शामिल इमरती देवी से कई तीखे सवाल किए। साथ ही कई ऐसे सवाल भी किए गए जिसका जवाब आज पूरे प्रदेश की जनता जानना चाहती है। इस दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने एक महत्वपूर्ण सवाल किया कि आपके साथ ऐसा पहले तो नहीं हुआ था। राजनीति में आपने इतने साल बिताए, लेकिन आपके खिलाफ कभी कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया। फिर अब क्या बदल गया कि आपका वो वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ और आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको नीचे दिए गए वीडियो को अवश्य देखना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS