ATS ने DRDO के साइंटिस्ट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था सूचना

ATS ने DRDO के साइंटिस्ट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था सूचना
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरडीओ (DRDO) के डायरेक्टर और साइंटिस्ट (Scientist) को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने पाकिस्तान (Pakistan) के एजेंट को खुफिया सूचना शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरडीओ (DRDO) के डायरेक्टर और साइंटिस्ट (Scientist) को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने पाकिस्तान (Pakistan) के एजेंट को खुफिया सूचना शेयर करने के मामले में गुरुवार को पुणे स्थित डीआरडीओ से गिरफ्तार किया है। साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र एटीएस ने कहा कि संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि डीआरडीओ साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी से व्हाट्सएप, वॉयस कॉल और वीडियो सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा था। एटीएस ने बताया कि एक जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद, डीआरडीओ के अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया, जिससे संवेदनशील सरकारी रहस्यों से समझौता किया गया, जो दुश्मन राष्ट्र के हाथों में पड़ने पर भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोग थे सवार

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मुंबई कालाचौकी में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 1923 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एटीएस ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा आगे की जांच की जा रही है। वहीं, एटीएस के सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ के साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) के एक शख्स ने हनीट्रैप में फंसा लिया था। इसके बाद वह डर के कारण संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर पाकिस्तान के शख्स को देने लगा।

Tags

Next Story