भारतीय सैन्य शक्ति को मिलेगी मजबूती, एंटी सबमरीन मिसाइल SMART का परीक्षण रहा सफल

भारतीय सैन्य शक्ति को मिलेगी मजबूती, एंटी सबमरीन मिसाइल SMART का परीक्षण रहा सफल
X
भारत के वैज्ञानिकों ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी मिल रही है कि भारत की सुपरसॉनिक मिसाइल SMART का परीक्षण सफल रहा है। बता दें कि इससे भारत की सैन्य शक्ति को काफी मजबूती मिलेगी।

भारत के वैज्ञानिकों ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी मिल रही है कि भारत की सुपरसॉनिक मिसाइल SMART का परीक्षण सफल रहा है। बता दें कि इससे भारत की सैन्य शक्ति को काफी मजबूती मिलेगी।

उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में हुआ परीक्षण

डीआरडीओ द्वारा इस मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में किया गया है। जानकारी मिल रही है कि परीक्षण के दौरान इसके सारे ओब्जेक्टिव सफल रहे। बता दें कि इस एंटी-सबमरीन वेपन सिस्टम के सफल परीक्षण पर राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी है।

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि डीआरडीओ ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया है। एक एंटी सबमरीन हथियार में एक बड़ी तकनीकी सफलता के तौर पर देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं डीआरडीओ और अन्य स्टेकहोल्डर को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं।


Tags

Next Story