Video: DRDO ने एक्सटेंडेड रेंज पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया

एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। सिस्टम को डीआरडीओ (DRDO) प्रयोगशाला एआरडीई (ARDO) के द्वारा पुणे के एचईएमआरएल (HEMRL) के साथ डिजाइन किया गया है, इस तकनीक को भारतीय उद्योग में ट्रांसफर कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा ये जानाकरी डीआरडीओ के सोर्स ने दी है।
#WATCH | Extended Range Pinaka (Pinaka-ER) Multi Barrel Rocket Launcher System successfully tested at Pokhran Range. The system is designed by DRDO Laboratory ARDE along with HEMRL, Pune, the technology has been transferred to the Indian industry.(Source: DRDO) pic.twitter.com/DPXoaB7xpi— ANI (@ANI) December 11, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिनाका- ईआर पिनाका के पुराने वर्जन का का अपग्रेड वर्जन है जोकि पिछले एक दशक से भारतीय सेना के साथ सेवा में है। इस प्रणाली को सीमा को बढ़ाने वाली एडवांस प्रौद्योगिकियों के साथ उभरती आवश्यकताओं के आलोक में डिजाइन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS