गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, अगली बार पूरे देश में होगी डिजिटल जनगणना, जानें इसके बारे में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को जनगणना को लेकर एक बड़ा ऐलान असम से किया। अभी फिलहाल, इस साल असम में जनगणना का तरीका ई-जनगणना यानी इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगा। सरकार 100 फीसदी सटीक डेटा के लिए अगली जनगणना ई-गिनती करने की योजना बना रही है।
अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा कि नीति निर्माण में जनगणना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केवल जनगणना ही बता सकती है कि एससी और एसटी के विकास की स्थिति क्या है और पहाड़ों, शहरों और गांवों में लोगों की जीवन शैली कैसी है। प्रत्येक जन्म और मृत्यु को पंजीकृत किया जाएगा। जिसका अर्थ है कि हमारी जनगणना 2024 तक अपने आप अपडेट हो जाएगी।
Birth & death register will be linked to Census. By 2024, every birth and death will be registered which means our census will be updated automatically: Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) May 9, 2022
उन्होंने असम के अमिंगोअन में एक जनगणना कार्यालय का उद्घाटन करते हुए इसका ऐलान किया। गृह मंत्री ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ अमीनगांव में स्थल का निरीक्षण किया और स्थगन की स्थापना की। घर से अपडेट किया है। इस साल जो इवेंट होगा वह जनगणना इलेक्ट्रॉनिक इवेंट होगा, जो कि 100 फीसदी सटीक डेटा उपलब्ध कराएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जैसे ही महामारी का प्रकोप कम होगा। डिजिटल जनगणना का काम शुरू हो जाएगा। केंद्र 2024 से पहले डिजिटल जनगणना की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली में राष्ट्रीय जनसंख्या भवन का निर्माण इस साल अगस्त तक पूरा होगा। गृह मंत्रालय की ओर से एक हाईटेक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से ई-जनगणना होगी। जिसका मकसद जन्म, मृत्यु, आर्थिक स्थिति जैसी कई व्यक्तिगत जानकारी को अपने पास रखा और यह सही जानकारी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS