तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डिप्टी सीएम का ऐलान, पलानीस्वामी ही होंगे AIADMK के सीएम उम्मीदवार

तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी 'ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम' (एआईएडीएमके) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ. पनीरसेल्वम ने इसका ऐलान किया है।
चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी ने 11 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है। यह ऐलान ईपीएस (पलानीस्वामी) और ओपीएस (पनीरसेल्वम) गुटों के एक साथ आने को चिह्नित करती है। संचालन समिति में अधिक ओपीएस समर्थक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संचालन समिति के सदस्य में डिंडीगुल सी श्रीनिवासन, पी थंगमणि, सी वी शनमुगम, एस पी वेलुमनी, डी जयकुमार, आर कामराज, जेसीडी प्रभाकर, पी मनोज पांडियन, पी मोहन, आर गोपालकृष्णन और सी मणिकम आदि शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS