Haribhoomi-Inh Exclusive: 'E-सार्थक संवाद' में मिलिए AAP नेता संदीप पाठक से, प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने की बातचीत

Haribhoomi-Inh Exclusive: E-सार्थक संवाद में मिलिए AAP नेता संदीप पाठक से, प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने की बातचीत
X
Haribhoomi-Inh Exclusive : हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने ई-सार्थक संवाद की शुरुआत में कहा नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम सार्थक संवाद में। ई-सार्थक संवाद के तहत आज हम एक खास शख्सियत के साथ जुड़ने जा रहे हैं। जब साल 2014 का आम चुनाव हुआ था। लोकसभा के संदर्भ में इस देश को नरेंद्र मोदी के तौर पर एक नया प्रधानमंत्री मिला था। लेकिन साथ ही साथ लोगों ने महसूस किया कि उस चुनाव में देश को एक नया चुनावी रणनीतिकार भी दिया था। नाम था प्रशांत किशोर।

Haribhoomi-Inh Exclusive : हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने ई-सार्थक संवाद की शुरुआत में कहा नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम सार्थक संवाद में। ई-सार्थक संवाद के तहत आज हम एक खास शख्सियत के साथ जुड़ने जा रहे हैं। जब साल 2014 का आम चुनाव हुआ था। लोकसभा के संदर्भ में इस देश को नरेंद्र मोदी के तौर पर एक नया प्रधानमंत्री मिला था। लेकिन साथ ही साथ लोगों ने महसूस किया कि उस चुनाव में देश को एक नया चुनावी रणनीतिकार भी दिया था। नाम था प्रशांत किशोर।

8 साल बाद जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए, तो जिस प्रकार की चमत्कारी सफलता 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हासिल की थी। वैसी ही सफलता इस देश के राजनीतिक दल अर्थात आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हासिल की। तमाम स्थापित पार्टियों को खारिज करते हुए जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी को पंजाब में अपार जन समर्थन दिया। इस काम का श्रेय लोगों ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के कामकाज को दिया, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व को भी दिया, भगवंत मान के चेहरे को भी दिया। पंजाब में कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया।

लेकिन इन सबके बीच में आखिर में एक शख्स का नाम सामने आया। नाम है डॉक्टर संदीप पाठक। डॉक्टर संदीप पाठक ने बतौर रणनीतिकार कमोवेश ऐसी ही भूमिका निभाई जैसी एक समय में प्रशांत किशोर के संदर्भ में देश में चर्चा का विषय हुआ करती थी। आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर संदीप पाठक के योगदान को स्वीकार भी किया। जब पंजाब के लिए राज्यसभा चुनाव के तौर पर उनका नामांकन हुआ। जिसमें उनका नाम शामिल किया।

आज हम इस कार्यक्रम में संदीप पाठक के साथ जुड़ने जा रहे हैं। संदीप पाठक की पृष्ठभूमि एकेडमिक रही। इंजीनियर रहे, आईआईटी प्रोफेसर रहे। लेकिन इन सबके बीच में एक चतुर राजनीतिकार के रूप में सामने आए। कार्यक्रम को देखने के लिए नीचे वीडियो में देख सकते हैं....

E सार्थक संवाद में

आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक

Tags

Next Story