पाकिस्तान में मचाई भूकंप ने तबाही

मंगलवार शाम 4 बजे पाकिस्तान में भूकंप (Earthquake) के झटकों ने तबाही मचा दी। पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 8 से 10 सेकेंड तक झटकों को महसूस किया गया। झटकों की तीव्रता बहुत अधिका बताई जा रही है। सिआलकोट, सरगोधा, मनशेरा, जुगरात, चित्रल, मलाकंद, मुलतान, शंघला, बजौर, स्वात, सहीवाल, रहीम यह खान एवं मीरपुर शहर में झटकों को महसूस किया गया है। यूएस जीओलोजिकल सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप ने झेलम से 22.3 किलोमीटर उत्तर में पंजाब और आज़ाद कश्मीर के कृषि क्षेत्र को अलग किया।
भूकंप का केंद्र 10 किमी गहरा बताया जा रहा है। जिसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। लेकिन पीओके के मीरपुर में भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। वहां मौजूद सज्जद जर्राल नाम के एक व्यक्ति के अनुसार मीरपुर में भूकंप के कारण एक इमारत गिरने से कम से कम 50 लोग घायल (Several Injured) हुए हैं। साथ ही सड़क भी पूरी तरह टूट गई है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक उस इलाके से दीवारें गिरने की भी सूचना मिली है।
पीटीआई ने बताया है कि नई दिल्ली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी वजह से लोग घबराकर अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। नई दिल्ली के साथ साथ यह झटके राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान मेटरोलोजिकल विभाग के भूकंप केंद्र के उप निदेशक नजीब अहमद ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता परिमाण पैमाने पर 5.8 मापी गई और इसका केंद्र 10 किमी गहरा था।
पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) के मीडिया विंग ने ट्वीट किया है कि आर्मी प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजावा ने सेना को तुरंत पीओके में भूकंप के पीड़ितों के लिए नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए बचाव अभियान (Rescue Operation) में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विमानन और चिकित्सा सहायता दल के साथ सेना की टुकड़ियों को क्षेत्र में भेज दिया गया है।
COAS directs immediate rescue operation in aid of civil administration for victims of earthquake in AJK. Army troops with aviation and medical support teams dispatched.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) September 24, 2019
पाकिस्तान उस सीमा का हिस्सा है जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं, जिससे देश भूकंप के प्रति अतिसंवेदनशील हो जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS