Earthquake : बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, 4.2 रही तीव्रता

Earthquake : बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, 4.2 रही तीव्रता
X
बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की मानें तो सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का गहराई 10 किलोमीटर की बताई जा रही है।

Earthquake bay of bengal: बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) की मानें तो सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का गहराई 10 किलोमीटर की बताई जा रही है। फिलहाल, इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से जारी की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि भूकंप का केंद्र अंडमान निकोबार द्वीप समूह से दूर नजर आ रहा है। सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले नेपाल में शाम 04.16 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किये गए। भारत शुक्रवार को इस क्षेत्र में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद से जूझ रहा है। नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के बाद अगले दो दिनों में देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते के अंदर नेपाल में सोमवार को दूसरा बड़ा भूकंप आया था।

ये भी पढ़ें- Mizoram Assembly Elections 2023 LIVE: मिजोरम की 40 सीटों पर मतदान शुरू

Tags

Next Story