Jammu Kashmir Earthquake: 15 दिन में तीसरी बार दहली घाटी, वैज्ञानिकों ने दिए बड़ी आपदा के संकेत

Jammu Kashmir Earthquake: 15 दिन में तीसरी बार दहली घाटी, वैज्ञानिकों ने दिए बड़ी आपदा के संकेत
X
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले जनवरी के महीने में ही दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसके चलते वैज्ञानिकों ने बड़ी आपदा के संकेत दिए हैं।

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले जनवरी के महीने में ही दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। वहीं, गुरुवार यानी 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर के दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल दर्ज की गई। जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा है। ये भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में महसूस किए गए हैं। फिलहाल इसमें किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। जम्मू कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में अधिकतर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में कई बार भूकंप के बड़े झटके भी महसूस किए गए हैं।

15 दिन में तीसरी बार आया भूकंप

इससे पहले भी 8 जनवरी रविवार रात करीब 11.15 बजे किश्तवाड़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल दर्ज की गई थी। जम्मू कश्मीर में आठ जनवरी से पहले पांच जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल दर्ज की गई थी। हालांकि प्रदेश में साल के पहले महीने ये तीसरी बार भूकंप आया है। लेकिन इसमें किसी तरह की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

पांच हिस्सों में बंटा है भारत का भूकंप जोन

भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न एजेंसियों के अनुसार भारत को पांच भूकंपीय जोन में बांटा गया है। जिसमें चार जोन में भूकंप के हल्के-फुल्के झटके आते हैं। लेकिन भूकंप का पांचवां जोन सबसे खतरनाक है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, पांचवें जोन में तीव्रता 9 रिक्टर स्केल तक भूकंप आ सकता है। पांचवें जोन में पूरा पूर्वोत्तर भारत आता है। जिसमें जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रन, उत्तर बिहार का कुछ हिस्सा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल है। इस क्षेत्रों में अधिकतर भूकंप आता रहता है।

Tags

Next Story