Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला बंगाल और असम, 5.3 तीव्रता, इन राज्यों में भी हुए महसूस

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला बंगाल और असम, 5.3 तीव्रता, इन राज्यों में भी हुए महसूस
X
Earthquake: बंगाल और असम समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है।

Earthquake: बंगाल और असम समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य के असम और मेघालय समेत 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल दर्ज की गई। इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मेघालय में आज सोमवार शाम 6.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि गांधी जयंती की छुट्टी के चलते लगभग लोग अपने घर ही थे। जैसे ही भूकंप आया वैसे ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकले। हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। इसके अलावा नॉर्थ बंगाल समेत दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

हरियाणा में भी आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले रविवार यानी 1 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्का भूकंप आया था। यहां रविवार की रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित था।

यह भी पढ़ें:- Map Misguided: GPS पर रहते हैं डिपेंड, तो हो जाएं सावधान, एक गलती से चली गई दो डॉक्टरों की जान

Tags

Next Story