Earthquake: उत्तर भारत समेत लद्दाख के कारगिल में भूकंप, तीव्रता 5.5, पाकिस्तान में महसूस किए गए झटके

Earthquake: लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर बताई है। इस अलावा उत्तर भारत समेत पाकिस्तन के कुछ हिस्सों में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है।
An earthquake of magnitude 5.5 on the Richter Scale hit Kargil, Ladakh at around 3:48 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Z5bBYur7y4
— ANI (@ANI) December 18, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, लद्दाख के कारगिल में आज सोमवार दोपहर 3:48 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल मापी गई। इसके साथ ही एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप के झटके उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।
क्यों आता है भूकंप
दरअसल, धरती के अंदर सात प्लेट्स (Plates) मौजूद हैं और इन सभी प्लेट्स की गति जारी रहती है। जिस जगह पर यह प्लेट एक-दूसरे से टकराती हैं, उस जगह को फाल्ट जोन कहा जाता है। जब प्लेटें आपस में टकराती हैं तो एक ऊर्जा बाहर आती है। इसकी वजह से जो हलचल पैदा होती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना पास होता है, तबाही की संभावना उतनी है ज्यादा रहती है। हालांकि, क्षेत्रफल सिमट कर रह जाता है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं।
क्यों टकराती हैं प्लेंटे
धरती के भीतर ये प्लेटें बेहद धीरे-धीरे घुमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल चार से 5 मिमी आपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के करीब जाती है तो कई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेटें एक दूसरे से टकरा जाती हैं।
यह भी पढ़ें :- Pune Road Accident: पुणे में पिकअप और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत, पढ़ें हादसों की बड़ी वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS