Earthquake: फिर हिली असम की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

Earthquake: असम में बीते दिनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज फिर एक बार असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बार असम के नगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि असम राज्य में बीते एक सप्ताह से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। बीते दिनों एक दिन में 10 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। साथ ही आपको बता दें कि बीत बुधवार (5 मई) को असम के सोनितपुर में के झटके महसूस किए गए थे। सोनितपुर में भूकंप के ये झटके शाम 7.25 बजे महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी।
28 अप्रैल को 6.4 की तीव्रता से आया भूकंप
जानकारी के लिए आपको बता दें कि असम के गुवाहाटी में पिछले महीने 28 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। गुवाहाटी के अलावा तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई थी। लोग घरों से बाहर निकल आए थे और अफरातफरी का माहौल बन गया था। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा था। भूकंप के तेज झटकों से इमारतों और सकड़ों में दरारें पड़ गई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS