Earthquake: भूकंप से हिली जम्मू कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि आज सुबह 7:29 बजे झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने आगे कहा कि भूकंप लेह में अलची से 186 किमी उत्तर में आया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भूकंप आया था। सोमवार को दोपहर में सवा बारह बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 2.5 मापी गई थी। जबकि इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किमी गहराई में रहा।
क्यों आता है भूकंप?
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कई प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेट्स बार-बार टकराती है तो इनके कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। जब यह प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।
बता दें कि दरअसल धरती के भीतर ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल 4 से 5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के करीब जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेटें एक दूसरे से टकरा जाती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS