फिर दहली धरती, दिल्ली-NCR और कश्मीर में भूकंप के झटके, ये रहा केंद्र

फिर दहली धरती, दिल्ली-NCR और कश्मीर में भूकंप के झटके, ये रहा केंद्र
X
दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र में रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल रही है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि गुरुवार को शाम आठ बजे करीब 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के 79 किमी दक्षिण में था और इसकी गहराई जमीन से 70.66 किमी नीचे थी।

जम्मू-कश्मीर के अलावा दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ भारत, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं पाकिस्तान के लाहौर के साथ इसके आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इस भूकंप के चलते की भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी के घायल होने की कोई खबर थी। रविवार को नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा था कि सुबह दिल्ली समेत इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके साथ ही हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

इसको लेकर रविवार नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 3.8 तीव्रता के भूकंप ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रात करीब 1.19 बजे झटका दिया। जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। बता दें कि देश में भूकंप की गतिविधि पर निगरानी के लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।

Tags

Next Story