Earthquake: अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में भूकंप से हिली धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

भारत में भूकंप के आने का सिलसिला जारी है। इस बार दो राज्यों में भूकंप के झटकों से धरती हिली है। एक तरफ पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो दूसरी तरफ राजस्थान में भी भूकंप के झटको से धरती हिली है।
अरुणाचल के चांगलांग में शनिवार रात 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। इस भूकंप के आने के बाद फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
An earthquake of magnitude 3.5 on the Richter scale hit Changlang in Arunachal Pradesh: National Center for Seismology pic.twitter.com/k1kB12woMg
— ANI (@ANI) March 25, 2023
इसी के साथ ही करीब आधे घंटे के बाद राजस्थान की भी धरती भूकंप से कांपी। यहां भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 4.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था। इस भूकंप से फिलहाल यहां पर किसी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
Earthquake of Magnitude:4.2, Occurred on 26-03-2023, 02:16:37 IST, Lat: 28.40 & Long: 68.06, Depth: 8 Km ,Location: 516km W of Bikaner, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/X8RL8NbzD6@Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/NEB8MLUnal
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 25, 2023
इससे पहले दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में हिली धरती
अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में आए भूकंप से पहले 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली थी। यह झटके मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई थी। इतनी तीव्रता के आए भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। वहीं, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। भूकंप के तेज झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में भी महसूस किए गए थे। इसको लेकर कई सारे वीडियो भी सामने आ रहा रहे थे, जिसमें धरती हिलने के बाद लोगों को घरों से बाहर निकलते देखा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS