Earthquake: नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के झटके, कई इलाकों में घर से बाहर निकले लोग

Earthquake: नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के झटके, कई इलाकों में घर से बाहर निकले लोग
X
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है। नेपाल में भूकंप का केंद्र रहा।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है। शुक्रवार को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया।

इससे पहले 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर की आपदा के एक हफ्ते बाद भूकंप आया है। जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और हाइडल परियोजनाओं और श्रमिकों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। जिनमें से कई अभी भी लापता हैं जबकि 60 से अधिक लोग मारे गए हैं। अभी भी चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

चमोली हादसे को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सभी ने मौजूदा हालात को लेकर सुरक्षित कदम उठाए। केंद्र सरकार ने इस आपदा में मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया।

जानें क्यों आते हैं भूकंप

आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कई प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेट्स बार-बार टकराती है तो इनके कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। जब यह प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। दरअसल पृथ्वी के अंदर ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल चार से पांच मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के करीब जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेटें एक दूसरे से टकरा जाती हैं।

Tags

Next Story