Andaman and Nicobar में तड़के सुबह भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

Andaman and Nicobar में तड़के सुबह भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
X
Earthquake In Andaman and Nicobar islands: अंडमान-निकोबार में आज सुबह तड़के 3 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। जानें बार-बार क्यों आता है, भूकंप।

Earthquake In Andaman and Nicobar islands: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार तड़के आए भूकंप की वजह से धरती कांप उठी। यह भूकंप तकरीबन सुबह 3 बजे के आसपास आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 तीव्रता मापी गई है। भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई थी। हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी तरह की हानि की जानकारी नहीं मिली है। लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया है।

इससे पहले भी आया भूकंप

यह इस माह में कोई पहली बार नहीं है कि भूंकप (Earthquake) आया है। इससे पहले बीते 7 अगस्त को अंडमान और निकोबार के डिगलीपुर से 150 किलोमीटर उत्तर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई थी। इसकी गहराई केंद्र से 10 किलोमीटर थी। वहीं, इससे पहले बीते 3 अगस्त को भी अंडमान और निकोबार (Andman-Nicobar) द्वीप समूह में भूकंप से धरती हिली थी। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

भूकंप के आने की वजह क्या है

धरती के अंदर सात प्लेट्स (Plates) मौजूद हैं और ये सभी प्लेट्स की गति जारी रहती है। जिस जगह पर यह प्लेट एक-दूसरे से टकराती हैं, उस जगह को फाल्ट जोन कहा जाता है। जब प्लेटों का आपस में टकराती हैं तो एक ऊर्जा बाहर आती है। इसकी वजह से जो हलचल पैदा होती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना पास होता है, तबाही की संभावना उतनी है ज्यादा रहती है। हालांकि, क्षेत्रफल सिमट कर रह जाता है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं।

Tags

Next Story