भूकंप से फिर हिला गुजरात, पिछले 24 घंटों में 13 बार लोगों ने महसूस किए झटके

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने पिछले 24 घंटों में दूसरी बार लोगों को झटके दिए। सोमवार को दोपहर 12:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 रही।
इन झटकों का केंद्र राजकोट से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम की तरफ रहा। लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। इंडियन सिस्मॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की मानें तो गुजरात में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भूकंप के करीब 13 झटके महसूस किए हैं।
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit 83 km northwest (NW) of Rajkot, Gujarat at 12:57 pm today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) June 15, 2020
वहीं, कच्छ, पाटण और राजकोट में भूकंप के झटकों से कई मकानों में दरार पड़ गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, गुजरात में रविवार रात लगभग 8:13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के पास था। कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS