Earthquake News: लद्दाख में कांपी धरती, बांग्लादेश में भी लगे भूकंप के झटके

Earthquake News: लद्दाख में कांपी धरती, बांग्लादेश में भी लगे भूकंप के झटके
X
Earthquake News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और बांग्लादेश में आज शनिवार को भूकंप के झटके लगे हैं। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

Earthquake News: भूकंप की आने की खबर इन दिनों आम हो गई है। हर दो चार दिन में कहीं न कहीं भूकंप आने की खबर सामने आ ही जाती है। इस बीच आज शनिवार सुबह लगभग 9:05 बजे बांग्लादेश और लद्दाख में भूकंप के झटके लगे हैं। बांग्लादेश में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता रही। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था।

जानकारी के मुताबिक इंडिया में भूकंप का यह झटका केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में लगा है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसका अक्षांश: 35.44 और लंबाई 77.36 है। लद्दाख में आए आज सुबह भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:- Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता

Tags

Next Story