Earthquake Today: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

Earthquake Today: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता
X
Earthquake Today: आज सुबह पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई है। हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

Earthquake Today: भारत में भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी भूंकप के झटकों से धरती हिला है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप आज सुबह 6.56 मिनट पर आया है। अभी तक किसी संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 64 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर थी।

बीते 24 घंटों में कई भूकंप के झटके

बीते 24 घंटों में भारत में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते शुक्रवार को मणिपुर और राजस्थान में भूंकप के झटकों से धरती कांपी थी। मणिपुर के उखरुल में बीते शुक्रवार को सुबह 5.01 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर आया था। हालांकि, इसमें गनीमत रही कि किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी।

Also Read: Earthquake in J&k: भूकंप से फिर कांपी घाटी, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 3.8 की तीव्रता

वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां पर आधे ही घंटे में तीन भूकंप के झटके लगे थे। एनसीएस के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह लगभग 4.09 बजे आया था और इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी। साथ ही, यह 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। इसके बाद अगला भूकंप 4.22 मिनट पर महसूस किया गया था। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.1 दर्ज की गई थी। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। साथ ही, आखिरी और तीसरा भूकंप 4.25 मिनट पर आया था, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी। हालांकि, इसमें किसी भी तरह की जनहानि और संपत्ति के नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी।

Tags

Next Story