Earthquake: अंडमान और निकोबार में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 हुई दर्ज

Earthquake: अंडमान और निकोबार में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 हुई दर्ज
X
भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अंडमान और निकोबार में शुक्रवार रात भूकंप के कारण धरती हिली है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।

भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार रात 11:56 बजे को पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप से धरती हिली। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र पोर्टब्लेयर से 140 किमी दूर था। अंडमान और निकोबार में आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

अंडमान निकोबार में पहले भी आया भूकंप

शुक्रवार रात आए इस भूकंप से पहले भी अडंमान निकोबार की धरती भूकंप के कारण हिल चुकी है। अंडमान-निकोबार में 6 मार्च को भी भूकंप के झटकों से धरती हिली थी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यहां पर इतनी तीव्रता के आए भूंकप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई थी।

अरूणाचल और राजस्थान में आया था भूकंप

अरुणाचल के चांगलांग में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। इस भूकंप के आने के बाद फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।

वहीं, दूसरी तरफ करीब आधे घंटे के बाद शनिवार को ही राजस्थान की भी धरती भूकंप से कांपी। यहां भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 4.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था।

Tags

Next Story