'चक्रवात यास' की वजह से पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

पूर्वी रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने चक्रवात यास के कारण 24 मई (आज) से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी और रद्द की गई ट्रेनों की लिस्टी भी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि शनिवार की सुबह बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को एक दबाव में तेज हो गया है और सोमवार (आज) की सुबह तक यह यास नामक चक्रवात का रूप ले लेगा।
इसके बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। यह 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों को पार करेगा। आईएमडी ने चक्रवात की हवा की गति लगभग 155-165 किमी प्रति घंटे, 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भविष्यवाणी की है।
एएनआई से बात करते हुए डॉ महापात्रा ने कहा चक्रवात यास बहुत बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकता है। इस बीच चक्रवात यास से निपटने के लिए रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है।
'यास' कर सकता है नुकसान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं की वजह से काफी नुकसान हो सकता है। इसके चलते कई जगहों पर पेड़ों का उखड़ना, बिजली के खंभे, टेलीफोन, घरों में दरार पड़ना और पौधों को नुकसान होगा। वहीं ओडिशा के बालासोर और भद्रक में 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। ऐसे में इस चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना के 26 हेलीकॉप्टरों को तैनात कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS