चुनाव आयुक्त लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामलों की बैठक से खुद को किया दूर, CEC को लिखा पत्र

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामले पर होने वाली बैठक से खुद को अलग रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर हुई मीटिंग केबाद लवासा ने यह कदम उठाया है। इसको लेकर उन्होंने कथित तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को भी पत्र लिखा है।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग को अशोक लवासा के कथित पत्र पर बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के तीन सदस्य एक-दूसरे के क्लोन तो नहीं हो सकते हैं। पहले भी ऐसा कई बार हुआ है जब विचारों में मतभेद देखने को मिले हैं। ऐसा हो सकता है। ऐसा होना भी चाहिए।
CEC Sunil Arora issues statement on EC Ashok Lavasa's purported letter to him: The 3 members of EC are not expected to be template or clones of each other, there have been so many times in the past when there has been a vast diversion of views as it can, and should be. (1/3) pic.twitter.com/cAAvcHIA44
— ANI (@ANI) May 18, 2019
अरोड़ा ने कहा कि आज मीडिया में चुनाव आयोग की आंतरिक कार्यप्रणाली को लेकर रिपोर्टिंग की गई। इस विवाद को टाला भी जा सकता था। मैं जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से कभी भी डिबेट से नहीं कतराता हूं। मगर हर किसी चीज का एक समय होता है।
CEC Sunil Arora: But the same largely remained within confines of ECI after demission of office unless appearing much later in a book written by the concerned ECs/CECs. I personally never shied away from a public debate whenever required but there is time for everything. (2/3) https://t.co/5OtXtxNPDz
— ANI (@ANI) May 18, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS