चुनाव आयुक्त लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामलों की बैठक से खुद को किया दूर, CEC को लिखा पत्र

चुनाव आयुक्त लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामलों की बैठक से खुद को किया दूर, CEC को लिखा पत्र
X
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामले पर होने वाली बैठक से खुद को अलग रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर हुई मीटिंग केबाद लवासा ने यह कदम उठाया है। इसको लेकर उन्होंने कथित तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को भी पत्र लिखा है।

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामले पर होने वाली बैठक से खुद को अलग रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर हुई मीटिंग केबाद लवासा ने यह कदम उठाया है। इसको लेकर उन्होंने कथित तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को भी पत्र लिखा है।

वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग को अशोक लवासा के कथित पत्र पर बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के तीन सदस्य एक-दूसरे के क्लोन तो नहीं हो सकते हैं। पहले भी ऐसा कई बार हुआ है जब विचारों में मतभेद देखने को मिले हैं। ऐसा हो सकता है। ऐसा होना भी चाहिए।



अरोड़ा ने कहा कि आज मीडिया में चुनाव आयोग की आंतरिक कार्यप्रणाली को लेकर रिपोर्टिंग की गई। इस विवाद को टाला भी जा सकता था। मैं जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से कभी भी डिबेट से नहीं कतराता हूं। मगर हर किसी चीज का एक समय होता है।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story