पश्चिम बंगाल को लेकर EC का बड़ा बयान, पोलिंग बूथ के अंदर नहीं होगी पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती

पश्चिम बंगाल को लेकर EC का बड़ा बयान, पोलिंग बूथ के अंदर नहीं होगी पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती
X
लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में बूथ के अंदर जवानों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है।

लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में बूथ के अंदर जवानों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर न तो पश्चिम बंगाल पुलिस और न ही केंद्रीय बलों की अनुमति है।

आगे कहा कि अगर पीठासीन अधिकारी उन्हें बुलाता है तो वो अंदर जा सकते हैं। बूथ रूम वहीं होता है जिस कमरे में मतदान के समय मशीनें और ईवीएम रखी जाती है। इससे पहले सूत्रों से खबर आ रही थी कि चुनाव आयोग अगले चरणों के लिए बंगाल के सभी बूथों के अंदर पर केंद्रीय बल और बंगाल पुलिस की तैनाती करेगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के दौरान आसनसोल, कृष्णानगर सीट पर काफी हंगामा हुआ था। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूला सुप्रियो की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story