इलेक्शन कमीशन का विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान, स्टार प्रचारकों की संख्या में दी छूट

इलेक्शन कमीशन का विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान, स्टार प्रचारकों की संख्या में दी छूट
X
विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के तीसरे चरण में ही चुनाव आयोग (EC) ने रविवार शाम को एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रतिबंधों में और ढील दे दी।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के तीसरे चरण में ही चुनाव आयोग (EC) ने रविवार शाम को एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रतिबंधों में और ढील दे दी। कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए आयोग ने कहा कि चल रहे राज्य विधानसभा चुनावों में एक पार्टी के लिए प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की संख्या को बढ़ाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर बताया है कि हाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या घट रही है और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने विचार-विमर्श के बाद स्टार प्रचारकों की संख्या की सीमा को बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, उत्तर प्रदेश के बाकी चरणों समेत असम विधानसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल स्टार प्रचारकों की सूची बढ़ा सकती है। राष्ट्रीय और राज्य दलों के लिए 40, मान्यता प्राप्त दलों के अलावा अन्य के लिए 20 और अतिरिक्त स्टार प्रचारकों की सूची 23 फरवरी को शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग को बतानी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था, जिसमें उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था। सात चरण के चुनाव का तीसरा चरण रविवार संपन्न हो गया। अब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ जाएंगे।

Tags

Next Story