भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, जानें पीएम मोदी क्या बोले....

भारत और रूस (India Russia) के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद ही भारत-ऑस्ट्रेलिया (India Australia) में एक ऐतिहासिक डील हुई है। शनिवार को दोनों देशों के बीच एक वर्चुअल कार्यक्रम हुआ। जिसमें वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ाने के लिए कहा है। उम्मीद है कि अगले 5 सालों में देश में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही आने वाला समय भारतीय शेफ और योग इंस्ट्रक्टरों के लिए बेहतर अवसर लेकर आएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलियाई मंत्री डैन टेहान ने आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी वर्चुअल तौर पर जुड़े।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते में अगले 5 सालों द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। जो वर्तमान समय में 27 अरब डॉलर है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बहुत ही ऐतिहासिक समझौता है। दोनों देश बहुत कम समय में इस डील पर पहुंचे हैं। क्योंकि दोनों देशों के बीच बेहतर विश्वास मौजूद है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह समझौता अवसरों का एक बड़ा सौदा है, जो शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में विस्तार लाएगा। वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान दो भाइयों की तरह काम किया था। एक दूसरे को पूरा सहयोग किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS