Economic Package : कांग्रेस का मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर तंज, बोले 20 नहीं, 3.22 लाख करोड़ का है

Economic Package : केंद्र सरकार के द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने जीडीपी का 1.6 फ़ीसदी ही आर्थिक पैकेज दिया है। मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ नहीं 3.22 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं वित्त मंत्री की स्थिति को समझ सकता हूं। क्योंकि अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। और उनके पास शिष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं है । इस आर्थिक पैकेज में प्रवासी मजदूरों गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है और यह हमारी जीडीपी का 1.6 फ़ीसदी है।
आनंद शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आखिरी किस्त की घोषणा के बाद कहा कि यह आर्थिक पैकेज निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि देश को ऐसे खराब आर्थिक हालात से निकालने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। सरकार के पास कोई भी तैयारी नहीं है। सरकार लोन प्रोत्साहन पैकेज नहीं कह सकती।
इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि शहरी गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज में कुछ भी घोषणा नहीं की है कि किस तरह से छोटे लोगों को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए।सरकार ने सिर्फ पूंजी पतियों का ही राहत पैकेज दी है। पैकेज सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये का ही है, जो जीडीपी का 1.6 प्रतिशत है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज रविवार को केंद्रीय मंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की पूरी किस्तों का ऐलान कर दिया। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। जिसकी घोषणा वित्त मंत्री के द्वारा की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS