Economic Survey 2019 : CEA केवी सुब्रमण्यम लोकसभा में पेश करेंगे 'आर्थिक सर्वे 2019'

Economic Survey 2019 : CEA केवी सुब्रमण्यम लोकसभा में पेश करेंगे आर्थिक सर्वे 2019
X
मोदी सरकार-2 बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वे होगा। पीएम मोदी की पिछली सरकार के कार्यवाहक वित्तमंत्री रहे पीयूष गोयल ने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था उस दौरान कोई आर्थिक सर्वेक्षण नहीं कराया गया था।

मोदी सरकार-2 (Modi Sarkar-2) बजट (Budget 2019) पेश करने से ठीक एक दिन पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2019) पेश करेगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वे (Economic Survey) होगा। पीएम मोदी (PM Modi) की पिछली सरकार के कार्यवाहक वित्तमंत्री रहे पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट (Interim Budget 2019) पेश किया था उस दौरान कोई आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) नहीं कराया गया था।

ऐसा हमेशा से होता रहा है कि बजट पेश करने से पूर्व सरकारें आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) कराती हैं। इस साल भी ऐसा ही हुआ। वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (Chief Economic Advisor KV Subramanyam) ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जानकारी दी कि नई सरकार का पहला आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पूरा हो गया है। जिसे गुरूवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया जाएगा। इसके लिए मैं बुहत रोमांचित हूं।

बता दें कि सुब्रमण्यम (KV Subramanyam) का भी यह पहला आर्थिक सर्वे (Economic Survey) है। उन्हें सरकार ने पिछले साल दिसंबर माह में मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) के तौर पर नियुक्त किया था। सरकार आर्थिक सर्वे इसलिए कराती है ताकि उसे अर्थव्यवस्था (Economical Contition) की वास्तविक तस्वीर दिख सके।

सरकार सर्वे (Survey) कराकर अलग-अलग क्षेत्रों में विकास की गति को जानने की कोशिश करती है। बता दें कि आर्थिक सर्वे अधिकतर बजट पेश करने से एक दिन पूर्व ही पेश किया जाता है।

आर्थिक सर्वे के तहत सरकार देश व विपक्ष को यह सुनिश्चित कराती है कि उसने आम जनता के लिए जो भी योजनाएं शुरू की थी वह उनके लिए कितना लाभदायक रही। इसके साथ ही उस योजना को भविष्य के लिए जारी रखने या सुधार करने की सोचती है।

बता दें कि इससे पहले अरविंद सुब्रमण्यम (Arvind Subramanyam) वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे। जिन्होंने पिछले साल दिसंबर माह में इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद केवी सुब्रमण्यम को सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया।

मालूम हो कि मोदी सरकार-2 का पहला बजट (First Budget of Modi Sarkar 2) संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान 5 जुलाई को पेश होगा, जिसे पहली महिला वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) (पूर्णकालिक) पेश करेंगी। वे इससे पहले पिछली सरकार में रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) संभाल रही थीं। यह उनका पहला बजट (First Budget Of Nirmala Sitharaman) भी है जिसे वे पेश करने वाली हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story