Sanjay Pandey Arrested: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे हुए गिरफ्तार, ED ने इस मामले में की कार्रवाई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनएसई (NSE) फोन टैपिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) को गिरफ्तार कर लिया है। बीते सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए पांडे को बुलाया था और उससे पहले सीबीआई ने भी पूछताछ की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत संजय पांडे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीएमडी चित्रा रामकृष्णन इस मामले में पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं और वह भी उस समय ईडी की हिरासत में हैं। कंपनी ने एनएसई का सिक्योरिटी ऑडिट कराया था।
The Enforcement Directorate (ED) today arrested former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey in connection with National Stock Exchange (NSE) co-location scam case: ED
— ANI (@ANI) July 19, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/KkJJwvSPD4
जानकारी के लिए बता दें कि जांच के दौरान संजय पांडे कंपनी के मामलों और गतिविधियों से निकटता से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी ने एनएसई का सिक्योरिटी ऑडिट कराया था। संजय पांडे को मार्च 2001 में आईसेक सिक्योरिटीज कंपनी में शामिल किया गया था और उन्होंने मई 2006 में इसके निदेशक के रूप में पद छोड़ दिया। तब कंपनी को उनके बेटे और मां ने संभाला था।
दूसरी तरफ सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कथित अवैध टैपिंग के लिए कंपनी को 4.45 करोड़ रुपये मिले थे। दावा तो यह भी किया गया है कि कंपनी ने टेप की गई बातचीत की एक लिखित प्रति स्टॉक एक्सचेंज के वरिष्ठ प्रबंधन को दी थी। बता दें कि उद्धव ठाकरे सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार दिया था। हालांकि, आईपीएस रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद उनसे यह प्रभार सरकार ने वापस ले लिया था। पांडे बीते महीने ही रिटायर हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS