मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
X
प्रवर्तन निदेशालय ने आज महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सुबह करीब छह बजे नवाब मलिक के घर पर पहुंचे थे। जहां उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ हुई। ईडी मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी।

नवाब मलिका को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल कराया गया। ईडी ऑफिस से बाहर निकलते वक्त मलिक बेहद खुश नजर आए। उन्होंने अपना दाहिना हाथ उठाते हुए एक संकेत दिया। इससे पहले ट्वीट किया कि ना डरेंगे ना झुकेंगे। एजेंसी के कार्यालय के बाहर खड़े अपने समर्थकों से हाथ मिला कर उनका अभिवादन किया। इसी दौरान ईडी ऑफिस के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

शरद पवार क्या बोले

नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि उनके खिलाफ भी आरोप लगाए गए। लेकिन कोई सबूत नहीं। नवाब मलिक भाजपा के खिलाफ बोलते हैं और इसी वजह से यह कार्रवाई हुई है। वहीं अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस मामले में हो रही पूछताछ

बता दें कि ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुवाया था। ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और अंडरवर्ल्ड गतिविधियों, संपत्तियों की कथित अवैध खरीद और बिक्री और हवाला लेनदेन के संबंध में एक नया मामला दर्ज किया। जिसके बाद मलिक से पूछताछ हो रही है। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को वसूली कांड में गिरफ्तार किया था। अब तक उद्धव सरकार से दो मंत्रियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Tags

Next Story