TMC से जुड़े नेता विनय मिश्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई, 13.63 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, भाई अरेस्ट

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े नेता विनय मिश्रा और उनके भाई विकास मिश्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उनकी कंपनी की 13.63 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। मामला पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से कोयला खनन और चोरी का है। मामले में मिश्रा बंधुओं के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) तथा उनकी पत्नी रुजिरा कथित तौर पर शामिल हैं। ईडी दोनों से पूछताछ कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने पीएमएलए अधिनियम (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत अचल संपत्तियां इंडो-अमेरिकन इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (लाभप्रद रूप से एलटीबी इंफ्रा कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक) की है, जिसकी विनय मिश्रा और विकास मिश्रा निदेशक व शेयरधारक हैं। ईडी ने 13.63 करोड़ रुपये की पूर्व बर्धमान (डब्ल्यूबी) में स्थित दो संपत्तियों को अस्थायी रूप से संलग्न किया है।
ED has provisionally attached 2 properties situated at Purba Bardhaman (WB) to the tune of Rs 13.63 cr of Indo-American Electricals Ltd (beneficially owned by LTB Infra consultant pvt ltd in which Vinay Mishra & Vikas Mishra are directors & shareholders) under PMLA act: ED
— ANI (@ANI) July 22, 2022
बताया गया है कि उक्त दोनों संपत्तियों को जब्त करने का आदेश 19 जुलाई को जारी किया गया था। एजेंसी ने कहा, 'विनय मिश्रा और विकास मिश्रा उर्फ छोटू ने जुलाई 2018 से मार्च 2020 के दौरान अनूप माझी उर्फ लाला की सहायता से अपराध से प्राप्त 731 करोड़ रुपये पहुंचाए।'
सीबीआई ने मनी लॉड्रिंग मामले में नवंबर 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में कई करोड़ रुपये के कोयला चोरी का घोटाला हुआ।
ईडी ने मामले में पिछले साल मई में आरोपपत्र दायर किया था। एजेंसी ने अपनी जांच के दौरान दोनों संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त करने के अलावा कोयला व्यापारी अनूप माझी, विकास मिश्रा और बांकुड़ा पुलिस थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS