SSC Scam: TMC नेता पार्थ चटर्जी अरेस्ट, अर्पिता मुखर्जी हिरासत में, 13 जगह ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया है। पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से 20 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है। घर में 500 और 2000 के नोटों के ढेर मिले। उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। यह छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले (West Bengal SSC Scam) को लेकर हुई है। मामले में 13 ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) team arrests former West Bengal Education Minister, Partha Chatterjee from his residence in Kolkata. The team had been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/iGkfQNlF0X
— ANI (@ANI) July 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने शुक्रवार सुबह राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के नकटाला स्थित आवास और शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के मेखलीगंज स्थित उनके आवास पर छापामारी की। उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर पूछताछ की गई। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर 20 करोड़ रुपये की राशि जब्त हुई। इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय चिह्न छपे हुए लिफाफों में भी नकदी मिली है।
सुवेंदु अधिकारी ने किया प्रहार
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर दो ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अर्पिता मुखर्जी के साथ खींची गई तस्वीर साझा की। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि यह तो बस ट्रेलर है, फिक्चर अभी बाकी है।
"Guilty by Association" - A legal phenomenon used to describe when an individual is guilty of committing a crime through knowing someone else.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 22, 2022
Just saying.
Yeh toh bas trailer hai, picture abhi baki hai... pic.twitter.com/4fM9gbLWrq
बता दें कि बता दें कि ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। सीबीआई के साथ ईडी भी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। ईडी ने दो याचिकाकर्ताओं सहित पांच लोगों से 28 जून को पूछताछ की थी। ईडी इस मामले में मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे हैं। सीबीआई भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS