ED ने अनिल देशमुख को बनाया मुख्य अभियुक्त, पीएमएलए कोर्ट में दायर की 700 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

ED ने अनिल देशमुख को बनाया मुख्य अभियुक्त, पीएमएलए कोर्ट में दायर की 700 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
X
प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में दायर 700 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अनिल देशमुख को मुख्य अभियुक्त बनाया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में दायर 700 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अनिल देशमुख को मुख्य अभियुक्त बनाया है। चार्जशीट में पूर्व गृहमंत्री के दोनों बेटों ऋषिकेश देशमुख और सलिल देशमुख को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि इस समय अनिल देशमुख और उनके पीए और पीएस भी जेल में हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी साल 22 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह, 5 अन्य पुलिस वालों और 2 अन्य लोगों के खिलाफ एक बिल्डर से कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में केस दर्ज किया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के होटल और बार के खिलाफ कार्रवाई का डर दिखाकर 11.92 लाख रुपये की वसूली की थी।

वहीं मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का आरोप लगाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में अनिल देशमुख पर हस्तक्षेप करने और हर महीने 100 करोड़ रुपये तक की जबरन वसूली करने के लिए पुलिस का उपयोग करने का आरोप लगाया था।

Tags

Next Story