ED ने की बड़ी कार्रवाई, नीरव मोदी की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

ईडी ने पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है। इन संपत्तियों में लंदन और संयुक्त अरब अमीरात के फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा पैसे भी शामिल हैं।
ईडी की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की कुल 329.66 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इन संपत्तियों में वर्ली मुंबई की आइकॉनिक बिल्डिंग समुद्र महल के चार फ्लैट, एक सी-साइड फार्महाउस, अलीबाग की जमीन, जैसलमेर की पवन चक्की, लंदन के फ्लैट और संयुक्त अरब अमीरात के रेजिडेंशियल फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा पैसे भी शामिल है।
पीएनबी के 13 हजार 700 करोड़ के घोटाले में है आरोप
नीरव मोदी पीएनबी के 13 हजार 700 करोड़ के घोटाले में आरोपी है। इस समय वो लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। नीरव को पिछले साल ही भारत की अपील पर गिरफ्तार किया गया था। अभी तक पांच बार उनकी जमानत की अपील को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है।
The confiscated properties are in form of four flats at the iconic building Samudra Mahal in Worli Mumbai, one seaside farmhouse and land in Alibaug, wind mill in Jaisalmer, flat in London and residential flats in UAE, shares and bank deposits: Enforcement Directorate https://t.co/vpUO38cvs7
— ANI (@ANI) July 8, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS