Rajasthan: 'सीएम गहलोत का चुनाव बीजेपी खराब करना चाहती है', ईडी रेड को लेकर बीजेपी पर बरसे खरगे

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में अगले महीने 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इस बीच हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जांच एजेंसियों के छापेमारी से कांग्रेस डरेगी नहीं, आज जो वो कर रहे हैं, एक दिन उन्हें (भाजपा) भी भुगतना पड़ेगा।
बीजेपी पर जमकर बरसे खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने आज शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा वे (बीजेपी) सीएम गहलोत का चुनाव खराब करना चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं का मनोबल तोड़ना और उन्हें डराना चाहते हैं। खरगे ने कहा कि वे हमेशा ऐसा करते हैं। लेकिन, हम इससे डरेंगे नहीं, हम मजबूती से लड़ेंगे और इसका सामना करेंगे। वे जो भी कर रहे हैं वह सही नहीं है। खरगे ने आगे कहा कि हम 50 साल से राजनीति में हैं, लेकिन चुनाव के समय ईडी और आईटी की छापेमारी कभी नहीं हुई। लेकिन आज वे सीएम को डराने के लिए ऐसा कर रहे हैं, एक दिन उन्हें (बीजेपी को) भी भुगतना पड़ेगा।
गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर हुई थी ईडी की रेड
बता दें कि ईडी ने बीते गुरुवार को राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसके अलावा कथित तौर पर डोटासरा से जुड़े एक कोचिंग सेंटर की भी तलाशी ली गई थी। ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी तलब किया है। सीएम गहलोत के बेटे को ईडी द्वारा बुलाए जाने पर खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधा है और ये बयान दिया है।
बीजेपी ने देश में आतंक पैदा कर दिया है: सीएम गहलोत
इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि "यह गुंडागर्दी थी"। केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के माध्यम से देश में "आतंक पैदा कर दिया है"। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को लोकतंत्र में अपनी नीतियों, व्यवहार और सिद्धांतों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन वह "गुंडागर्दी" का सहारा ले रही है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:- Telangana Election: KTR ने कांग्रेस को बताया सफेद हाथी, बोले- आजादी के बाद पार्टी को भंग कर देना चाहिए...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS