SSC Scam: TMC नेता पार्थ चटर्जी के आवास पर ED की छापेमारी, शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी के घर भी तलाशी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है। छापामारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले (West Bengal SSC Scam) को लेकर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी के अधिकारी आज सुबह केंद्रीय बलों के साथ कोलकाता में नकटाला स्थित पार्थ चटर्जी के घर पहुंचे। पार्थ चटर्जी पूर्व शिक्षा मंत्री थे। चटर्जी के आवास पर पहुंचते ही ईडी की टीम ने हाउसगार्ड के फोन जब्त कर लिए और तुरंत सर्च अभियान शुरू कर दिया। कोलकाता पुलिस की एक टीम पार्थ चटर्जी के आवास के बाहर खड़ी है। साथ ही घर के सामने बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।
राज्य शिक्षा मंत्री के आवास पर भी छापमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम ने आज सुबह शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर पर भी छापेमारी की है। ईडी सुबह मेखलीगंज स्थित परेश अधिकारी के घर पहुंची और जांच अभियान शुरू किया। इन दो छापेमारी से सियासत का उफान पर आना तय है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लगातार आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर बदले की राजनीति करती है। ऐसे में टीएमसी की ओर से भी केंद्र सरकार पर पलटवार तय है।
बता दें कि ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। सीबीआई के साथ ईडी भी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। ईडी ने दो याचिकाकर्ताओं सहित पांच लोगों से 28 जून को पूछताछ की थी। ईडी इस मामले में मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे हैं। सीबीआई भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS