राजस्थान के मंत्री राजेंन्द्र यादव के घर पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली कार्रवाई, अब मंत्री ने दिया बड़ा बयान

ED raids in rajasthan: सीबीआई और ईडी एजेंसियां इन दिनों नेताओं समेत तमाम कारोबारियों के ठिकानों को निशाने बनाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के गृह राज्य मंत्री राजेंन्द्र यादव के घर पर ईडी की टीम ने बीते दिन यानी मंगलवार को छापा मारा। ईडी ने मंत्री के आवास पर 9 घंटे से ज्यादा समय तक कार्रवाई की। इस बीच मंत्री और ईडी अफसरों के बीच टकराव के हालत बने रहे। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी मंत्री के आवास पर मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर की जा रही थी। अब मामले पर राज्य मंत्री राजेंद्र मंत्री ने मीडिया बयान दिया है।
9 घंटे तक चली कार्रवाई
दरअसल, मंगलवार की सुबह सात बजे 24 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने मंत्री के आवास पर पहुंची और शाम 4:15 बजे बाहर निकली। लगभग 9 घंटे तक चली कार्रवाई में अधिकारियों और मंत्री के बीच बहस भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान मंत्री ईडी अधिकारियों ने मंत्री से अलमारी के चाभी मांगी। लेकिन, मंत्री ने चाभी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने मंत्री के मौजूदगी में अलमारी के ताले तोड़ दिए। आलमारी से निकले कुछ कागजात को अधिकारी अपने साथ ले गए। बता दें कि मंत्री के कोटपूतली स्थित आवास पर छापे मारने के लिए दिल्ली से टीमें आई हैं। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को यादव की कंपनी पर आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी।
मंत्री का बयान
ईडी के कार्रवाई के बाद अब मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिड डे मील से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे परेशान और दबाने के लिए यह कार्रवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं दबने वाला नहीं हूं और न ही मैं कांग्रेस को छोड़ने वाला हूं। मैं कांग्रेस में था और आगे भी रहूंगा।
कई व्यवसाय से जुड़े हैं मंत्री
आपको बता दें कि राज्य गृहमंत्री राजनेता के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं। वह एजुकेशन समेत कई व्यवसाय से जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी मिड डे मील और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है। कोटपूतली में राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री नाम से उनकी कंपनी है। राजेंद्र यादव भी कंपनी के पद पर रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- एक देश एक चुनाव' पर आज विधि आयोग की बैठक, Law Commission मसौदे को देगा अंतिम रूप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS