ED ने बीती रात अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर की छापेमारी, अपार्टमेंट का विजिटर रजिस्टर किया जब्त- इतने खाते सीज करने की तैयारी

ED ने बीती रात अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर की छापेमारी, अपार्टमेंट का विजिटर रजिस्टर किया जब्त- इतने खाते सीज करने की तैयारी
X
सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विजिटर रजिस्टर बुक (visitor register book) भी देखी। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने विजिटर रजिस्टर बुक और माई गेट ऐप का डेटा जब्त किया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षक भर्ती घोटाले (teacher recruitment scam) में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) की लगातार कार्रवाई जारी है। ईडी ने बीती रात अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के बेलघरिया के फ्लैट पर छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विजिटर रजिस्टर बुक (visitor register book) भी देखी। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने विजिटर रजिस्टर बुक और माई गेट ऐप का डेटा जब्त किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट के सचिव अमित चौरसिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ईडी की अधिकारी बीती रात यहां आए हमने उन्हें विजिटर रजिस्टर बुक और माई गेट ऐप का डेटा दे दिया है। टेक्निकल प्रॉबलम के चलते सीसीटीवी फुजेट नहीं निकाले जा सके। ईडी अधिकारियों ने हम फुटेज को सुरक्षित रखने के आदेश दिए हैं।

11 बैंकों खातों की सीज करने और 15 ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के कहना है कि अधिककारी 11 बैंकों में पार्थ और अर्पिता मुखर्जी के जॉइंट खातों को सीज करने की तैयारी कर रही है। इन खातों में लगभग आठ करोड़ रुपये होने के सबूत मिले हैं। इसके अलावा ईडी के अधिकारी पार्थ के लगभग 15 और ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी में है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईडी ने पिछले महीने 27 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के इसी फ्लैट पर छापेमारी करके लगभग 28 करोड़ रुपए नगद जब्त किए थे। इसके अलावा 5 किलो सोना भी बरामद किया था। फ्लैट से इतने अधिक पैसे मिलने के बाद अर्पिता ने पहली बार कबूला था कि सभी रकम पार्थ चटर्जी की है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों को अर्पिता मुर्खजी के जिस फ्लैट से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे। उस सोसाइटी में पार्थ चटर्जी ने अलग-अलग नामों से एक पेंटहाउस और दो फ्लैट्स खरीदे हुए थे। लेकिन छापेमारी के बाद सोसाइटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी को हटा दिया गया।.

Tags

Next Story